भारत के प्रमुख खेल पुरस्कार (India's leading sports awards), Bharat ke Pramukh Khel Puraskar
भारत के प्रमुख खेल पुरस्कार - Bharat ke Pramukh Khel Puraskar
अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) -
अर्जुन पुरस्कार का प्रारम्भ 1961 में किया गया। यह पुरस्कार उस खिलाड़ी को दिया जाता है जिसने अर्जुन समान उत्तम कोटि का प्रदर्शन किया हो इस पुरस्कार में अर्जुन की कास्य प्रतिमा, मानपत्र तथा 150000 रू0 नकद, एक प्रतीक चिन्ह, एक ब्लेजर तथा एक टाई प्रदान की जाती
ध्यानचंद पुरस्कार (Dhyan Chand Award) -
यह पुरस्कार फुटबाॅल के मशहुर खिलाड़ी मेजर ध्यानचन्द्र की याद में ऐसे खिलाड़ी को दिया जाता है जिसने अपना पूरा जीवन खेल को समर्पित कर दिया हो तथा उन्ही की तरह विभिन्न खेलों के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन किया हो
द्रोणाचार्य पुरस्कार (Dronacharya Award) -
द्रोणाचार्य पुरस्कार 1985 में प्रारंभ किया गया ।द्रोणाचार्य पुरस्कार का उददेश्य ऐसे विख्यात प्रशिक्षकों को सम्मानित करना है, जिन्होने उन खिलाड़ीओं अथवा टीम को प्रशिक्षित किया है जिन्होने विश्व भर में खेल के मैदान में अपने देश का नाम उज्जवल किया हो इस पुरस्कार में गुरू द्रोणाचार्य की मूर्ति, मानपत्र तथा 225000 की नकद राशि, एक पटिटका, एक ब्लेजर और एक टाई से पुरस्कृत किया जाता
भारतीय खिलाड़ी का वर्ष (Indian Player of the Year) -
यह पुरस्कार खिलाड़ी को दिया जाता है जिसने वर्ष भर अपने खेल के विभिन्न क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया हो
राजीव गाँधी खेल रत्न (Rajiv Gandhi Khel Ratna) -
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का प्रारम्भ वर्ष 1991-92 से किया गया यह पुरस्कार विभिन्न खेलों के क्षेत्र में किसी एक खिलाड़ी अथवा टीम द्धारा अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रदान किया जाता है इस पुरस्कार में तीन लाख रूपये नकद, एक पदक तथा एक मानपत्र प्रदान किया जाताहै
Tag - भारत के प्रमुख खेल पुरस्कार (India's leading sports awards), Bharat ke Pramukh Khel Puraskar
ऊपर ध्यानचंद्र पुरुष्कार में ध्यानचंद्र को फुटबॉल का खिलाड़ी बताया गया है परंतु वो हॉकी के मशहूर खिलाडी थे तो उसको आप सुधारिये।
ReplyDeleteAmount of price is vary
ReplyDelete