तना वाली प्रमुख फसल याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स (Shortcut Tricks To Remember the Main Crop of Stem), Tana Wali Pramukh Phasal Yaad Karane Ki Shortakat Triks
तना वाली प्रमुख फसल याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स -Tana Wali Pramukh Phasal Yaad Karane Ki Shortakat Triks
Trick - "हद कर दि आप ने"
हद - हल्दी
कर - केसर
आ - आलु
प - प्याज
हल्दी - (Turmeric)
हल्दी का लैटिन नाम "करकुमा लौंगा (Curcuma longa)" , अंग्रेजी नाम "टरमरिक (Turmeric)" तथा पारिवारिक "जिन्जिबरऐसे" है यह अदरक का पौधा है इसका उपयोग आयुर्वेद में, रसोई में धार्मिक रूप से, तथा विवाह में एक विशेष महत्व है।
केसर - (Saffron)
केसर का वानस्पतिक नाम "क्रोकस सैटाइवस (Crocus sativus)", अंग्रेज़ी में इसे "सैफरन (saffron)" है केसर (saffron) एक सुगंध देने वाला पौधा है इसका उपयोग खाने में,चिकित्सा में प्रयुक्त होता है।
आलु - (Potato)
आलू एक सब्जी है। वनस्पति विज्ञान की दृष्टि से यह एक तना है। आलू में विटामिन सी, बी कॉम्पलेक्स तथा आयरन , कैल्शियम, मैंगनीज, फास्फोरस तत्त्व होने के साथ साथ औषधि का भी काम करता है
प्याज - (Onion)
प्याज़ एक वनस्पति है प्याज़ में आयरन, कैल्शियम, विटामिन ‘सी’, कामोत्तेजक, स्वादवर्धक, क्षुधावर्धक तथा महिलाओं में रक्त वर्धक होता है। पित्तरोग, शरीर दर्द, फोड़ा, खूनी बवासीर, तिल्ली रोग, रतौंधी, नेत्रदाह, मलेरिया, कान दर्द तथा पुल्टिस के रूप में लाभदायक है।
Tag - तना वाली प्रमुख फसल याद करने की शॉर्टकट ट्रिक्स (Shortcut Tricks To Remember the Main Crop of Stem), Tana Wali Pramukh Phasal Yaad Karane Ki Shortakat Triks
Sir/madam turmeric jad hai ya tana ?
ReplyDelete