आतंकवाद विरोधी दिवस - Anti-Terrorism Day, The National Anti Terrorism Day, Anti-Terrorism Day to be observed on 21st May, Anti-Terrorism Day in hindi, Anti-Terrorism Day in india
आतंंकवाद सम्पूर्ण विश्व की सबसे बडी समस्या है इससे निपटने के लिए दुनिया के लगभग सभी देेेश प्रयासरत है और इसको जड से खत्म करने के लिए दिनों दिन प्रयास करते रहते है इस आतंकवाद का विरोद्व करने के लिए आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti-Terrorism Day) मनाया जाता है तो आइये जानते है आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti-Terrorism Day) के बारे मेें -
आतंकवाद विरोधी दिवस - Anti-Terrorism Day
आतंंकवाद विरोधी दिवस (Anti-Terrorism Day) मनाने की शुरूआत उस समय से की गई जब हमारे देेेेश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गॉधी जी (Rajeev Gandhi) वर्ष 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेेेेरूबुंदुर में चुनाव प्रचार के लिए गये थे और वहॉ आतंकवादीयों ने उनकी हत्या कर दी तभी से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गॉधी के वलिदान दिवस को तथा उन्हे श्रद्वान्जली देने के उददेश्य से आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है यह दिवस प्रतिवर्ष 21 मई को मनाया जाता है सर्वप्रथम इसे वर्ष 1991 में मनाया गया
इस दिवस के दिन प्रत्येक व्यक्ति आतंकवाद का विरोध करता है तथा प्रत्येक व्यक्ति को आतंकवाद का विरोध करने के लिए प्रेरित करता है क्योंकि आतंकवाद प्रत्येक राष्ट्र के लिए एक ऐसी बिमारी है जिसका इलाज करता असंम्भव है लेकिन फिर भी आतंकवाद से निपटने के लिए तमाम तरह के कदम उठाये जा रहे है
मनाने का उददेश्य - Purpose of Celebrating
आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti-Terrorism Day) पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गॉधी (Rajeev Gandhi) के राष्ट्र् के प्रति बलिदान की याद में मनाया जाता है सबसे महत्वपूर्ण उददेश्य आतंकवाद के प्रति जन-जन को जागरूक करना है जिससे कि आगे इस प्रकार की होने वाली घटनाओं को रोका जा सके और आतंकवाद से होने वाली जन हानि और ध्ान हानि को समाप्त किया जा सके आतंकवाद विरोधी दिवस (Anti-Terrorism Day) मनाने का उद्देश्य राष्ट्रीय हितों पर पड़ने वाले विपरित प्रभावों, आतंकवाद के कारण आम जनता को हो रही परेशानियों, आतंकी हिंसा से दूर रखना है। इसी उद्देश्य से स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालयों में आतंकवाद और हिंसा के खतरों पर परिचर्चा, वाद-विवाद, सेमीनार और व्याख्यान का आयोजन किया जाता है। आतंकवाद से सम्बन्धित पूरे विश्व मेें ऐसी कई प्रकार की घटनाऐं है जिनसे मानव समाज को काफी आघात पहुॅचा है
Tag - आतंकवाद विरोधी दिवस - Anti-Terrorism Day, The National Anti Terrorism Day, Anti-Terrorism Day to be observed on 21st May, Anti-Terrorism Day in hindi, Anti-Terrorism Day in india
COMMENTS