अतंर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस - International Museum Day, International Museum Day of 2017, International Museum Day in india, International Museum Day in hindi, International Museum Day on 18 may 2017
आजकल हमारे समाज में युवाओं का हमारे विश्व के इतिहास के प्रति रूचि बहुत कम होती जा रही है इसलिए हमारे विश्व मेें सरकार पुरानी धरोहरों को सभालकर उन्हें जन-जन को दिखाने के लिए युवाओं को पुरानी धरोहरों के प्रति संग्रहालयों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है तो आइये जानते है अतंर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) के बारे मेें -

अतंर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस - International Museum Day
अतंर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (International Museum Day) सर्वप्रथम वर्ष 1983 में 18 मई को संयुक्त राष्ट्र ने संग्रहालय की विशेषता एवं महत्व को समझते हुए मनाने का निर्णय लिया इसका मूल उद्देश्य जन सामान्य में संग्रहालयों के प्रति जागरूकता तथा उनके कार्यकलापों के बारे में जन जागृति फैलाना था इसका यह भी एक उद्देश्य था कि लोग संग्रहालयों में जाकर अपने इतिहास की प्राचीन समृद्ध परंपराओ को जाने और समझे। इसलिए हर वर्ष '18 मई' को अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जाता है। संग्रहालय हमारे देश की यादों को अपने आप में सजाकर रखता है।
अतंर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस संसार भर में संग्रहालयों की भूमिका के बारे में लोगों के प्रति जागरूकता पैदा करने के प्रयास से मनाया जाता है। अक्सर लोग तो चले जाते हैं, लेकिन उनकी यादें हमेशा बनी रहती हैं। यह यादें भी कई तरह से संजोकर रखी जाती हैं। हमारे पूर्वजों ने अपनी यादों को सुन्दर तरीक़े से संजोकर रखा, जिससे कि हम भी उनके बारे में जान सकें। ऐसी कई चीज़ें हैं, जो हमारे पूर्वज तो हमारे लिए रख कर गए, लेकिन उसे नुकसान ना पहुंचे, इसके लिए कई संग्रहालय बना दिये गए, जो हमें अपने पूर्वजों को याद रखने में मदद करते हैं।
अतंर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस की थीम - Theme of International Museum Day
2017 - संग्रहालय और विवादास्पद इतिहास: संग्रहालय अकथनीय तथ्य बताते है2016 - संग्रहालय और सांस्कृतिक परिदृश्य
2015 - एक सस्टेनेबल सोसाइटी के लिए संग्रहालय
2014 - संग्रहालय संग्रह संपर्क बनाते हैं
2013 - संग्रहालय (स्मृति + रचनात्मकता = सामाजिक परिवर्तन )
2012 - एक बदलती दुनिया में संग्रहालय नई चुनौतियां, नई प्रेरणा
2011 - संग्रहालय और स्मरण
2010 - सामाजिक सद्भाव के लिए संग्रहालय
200 9 - संग्रहालय और पर्यटन
2008 - सामाजिक परिवर्तन और विकास के एजेंट के रूप में संग्रहालय
2007 - संग्रहालय और सार्वभौमिक विरासत
2006 - संग्रहालय और युवा लोग
2005 - संग्रहालय और संस्कृतिए के बीच सेतु
2004 - संग्रहालय और अमूर्त विरासत ( अमूर्त सांस्कृतिक विरासत )
2003 - संग्रहालय और मित्र
2002 - संग्रहालय और वैश्वीकरण
2001 - संग्रहालय: इमारत समुदाय
2000 - समाज में शांति और सद्भाव के लिए संग्रहालय
1999 - खोज के सुख
1998-1997 - सांस्कृतिक संपत्ति के अवैध तस्करी के खिलाफ लड़ाई
1996 - आज कल के लिए एकत्रित करना
1995 - उत्तरदायित्व और उत्तरदायित्व
1994 - संग्रहालयों के दृश्यों के पीछे
1993 - संग्रहालय और स्वदेशी लोग
1992 - संग्रहालय और पर्यावरण
Tag - अतंर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस - International Museum Day, International Museum Day of 2017, International Museum Day in india, International Museum Day in hindi, International Museum Day on 18 may 2017
'अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस' के विषय में बहुत ही ज्ञानवर्द्धक जानकारी प्रस्तुत की है आपने। सादर।।
ReplyDelete