ऑस्कर अवॉर्ड 2018 का आयोजन कैलिफोर्निया के डोल्बी थिएटर में किया गया साल 1929 से ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन हर साल फरवरी के महीने में होता है लेकिन इस साल शीतकालीन ओलंपिक की वजह से इसका आयोजन मार्च में किया गया तो आइये जानते हैं ऑस्कर 2018 - विनर्स की लिस्ट - Oscar 2018 - List of winners in hindi
ऑस्कर अवॉर्ड 2018 का आयोजन कैलिफोर्निया के डोल्बी थिएटर में किया गया साल 1929 से ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन हर साल फरवरी के महीने में होता है लेकिन इस साल शीतकालीन ओलंपिक की वजह से इसका आयोजन मार्च में किया गया तो आइये जानते हैं ऑस्कर 2018 - विनर्स की लिस्ट - Oscar 2018 - List of winners in hindi
ऑस्कर 2018 - विनर्स की लिस्ट - Oscar 2018 - List of winners in hindi
- बेस्ट पिक्चर - द शेप ऑफ वॉटर
- लीड एक्ट्रेस - फ्रांसिस मकडोर्मंड को फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी' के लिए
- लीड एक्टर - गैरी ओल्डमैन फिल्म 'डार्केस्ट ऑवर'
- डायरेक्टर - 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए निर्देशक गिलियेरमो देल तोरो
- ऑरिजनल सॉन्ग - फिल्म 'कोको' का गाना रीमेंबर मी के लिए क्रिस्टन एंडरसन- लोपेज और रोबर्ट लोपेज
- ऑरिजनल स्कोर - 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए अलेक्सांद्रे डेसप्लाट
- बेस्ट सिनेमेटोग्राफी - 'ब्लेड रनर 2049' के लिए रोजर ए. डिकिन्स
- ऑरिजनल स्क्रीनप्ले - 'गेट आउट' के लिए जॉर्डन पीले
- अडाप्टेड स्क्रीनप्ले - 'कॉल मी बाय यूअर नेम' के लिए जेम्स आइवरी
- लाइव एक्शन शॉर्ट - 'द साइलेंट चाइल्ड' के लिए क्रिस ऑवरटन और रेचल शेंटों
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट - 'हेवन इज ए ट्रैफिक जैम ऑन द 405'
- बेस्ड एडिटिंग - 'डनकर्क' के लिए ली स्मिथ
- बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स - 'ब्लेड रनर 2048' के लिए जॉन नेलसन, गर्ड नेफजर, पॉल लेमबर्ट और रिचर्ड आर. ह्यूवर
- बेस्ट एनिमेटेड फिल्म - 'कोको' मूवी,- ली उनकिर्च और डार्ला के एंडरसन
- एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म - 'डियर बास्केटबॉल' के लिए ग्लैन कीन और कोबी ब्रायंत
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - एलिसन जैनी को 'आई, तान्या' मूवी
- फॉरेन लैंग्वेज फिल्म - चिली की 'अ फैंटास्टिक वूमेन' मूवी
- प्रोडक्शन डिजाइन - 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए पॉल डेनहैम ऑस्टरबेरी, शेन विआऊ और जेफ्री ए. मेल्विन
- साउंड मिक्सिंग - 'डनकर्क' के लिए ग्रैग लैंडेकर, गैरी ए. रिज्जो और मार्क वाइनगार्टन.
- साउंड एडिटिंग - 'डनकर्क' के लिए रिचर्ड किंग और एलेक्स गिब्सन.
- बेस्ट डॉक्युमेंट्री - 'इकारस' के लिए ब्रियान फोगेल और डैन कोगन
- कॉस्ट्यूम डिजाइन - 'फैंटम थ्रेड' के लिए मार्क ब्रिजेस
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - सैम रॉकवैल को 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी"
- मेकअप ऐंड हेयरस्टाइलिंग - 'डार्केस्ट ऑर' के लिए काजुहिरो सुजी, डेविड मेलिनॉस्की और लुसी सिबिक
COMMENTS