सम्पूर्ण सामान्य ज्ञान (प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये ) क्लिक करें
सूर्य (Sun) हमारे सौरमंडल (Solar System) या सौरपरिवार का मुखिया है तथा हमारे ग्रहो को रोशनी देने वाला तारा है। सूर्य हीलियम तथा हाइड्रोजन गैसो का जलता हुआ पिण्ड है । आइये जानते हैं सूर्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information About the Sun in Hindi
सूर्य के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी - Important Information About the Sun in Hindi
- सूर्य की करीब 4.5 अरब वर्ष पुराना तारा है।
- सूर्य ब्रह्माण्ड के अनगिनत तारों में एक तारा है और यह हमारे सौर मंडल के मध्य में स्थित है
- सौर मंडल में स्थित सभी ग्रह और अन्य धूतकेतु आदि सूर्य के चारों ओर घूमती रहते हैं
- सूर्य की सतह का औसत तापमान करीब 6000 डिग्री सेल्सियस है।
- सूर्य पर हर 11 वर्ष पर सूर्य कीरिट होता है यानि सूर्य पर विशाल तूफान आते हैं ।
- सूर्य का व्यास 13,92,000 कि0मी0 है ।
- सूर्य की तीन परते हैं प्रकाश मंडल ( यह सूर्य की सबसे ऊपरी सतह है तथा इससे ही प्रकाश बनता है इसका ताप करीब 6000 डिग्री सेल्सियस है ), वर्णमण्डल ( यह परत सूर्य की लपटो का क्षेत्र, तेज गर्म गैसो का क्षेत्र है ), सूर्य किरीट ( यह सूर्य के तीव्र प्रकाश का क्षेत्र है तथा सूर्य ग्रहण के समय देखा जा सकता है इसे सूर्य का मुकुट भी कहते हैं )
- सूर्य से पृथ्वी को प्राप्त होने वाली ऊर्जा सूर्य की कुल ऊर्जा का 2 अरब वाँ भाग है। तथा सूर्यताप का मान 1.14 कैलोरी / मिनट / सेंमी2 है।
सूर्य के बारे में रोचक तथ्य -
- अलास्का में मई से जुलाई के बीच में सूरज नहीं डूबता है।
- फिनलैंड में भी करीब 73 दिनों तक सूरज नहीं डूबता है।
- धरती पर 1 वर्ष में लगभग 5 बार सूर्य ग्रहण होता ही है
- सूर्य पृथ्वी से लगभग 100 गुना बड़ा और 334400 गुना भारी है
- पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के मुकाबले सूर्य का गुरुत्वाकर्षण पृथ्वी से 28 गुना ज्यादा है
- सूर्य के हाइड्रोजन को खत्म होने में 5 अरब साल और लगेगे यानि एक दिन सूर्य भी अन्य तारों की भांति नष्ट हो जायेगा
- सूर्य पर कुछ भी ठोस नही है। सूर्य केवल एक गैस का गोला है।
- सूर्य की आकाश गंगा के केंद्र से दूरी 27,000 प्रकाश वर्ष है।
- सूर्य कि गुरुत्वाकर्षण शक्ति के कारण ही सौरमंडल के सारे ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं
- जिस प्रकार हमारे सौरमंडल के अन्य ग्रह सूर्य की परिक्रमा करते हैं सूर्य भी आकाशगंगा की परिक्रमा करता है
- सूर्य आकाश गंगा (Galaxy) का एक चक्कर 225-250 लाख वर्ष में पूरा करता है
इनके बारे में भी जानें -
- Mercury (बुध)
- Venus (शुक्र)
- Earth (पृथ्वी)
- Mars (मंगल)
- Jupiter (गुरू)
- Saturn (शनि)
- Uranus (अरूण)
- Neptune (वरूण)
Tag - Important Information About the Sun in Hindi, Interesting Facts about Sun, Hindi. amazing sun facts, Short Essay on Sun (Suraj) in Hindi
Great learning place
ReplyDelete